भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 नवंबर से शुरू हो रहा है। गुवाहाटी टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी को शामिल किया है।
लुंगी एंगिडी को दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के कवर के तौर पर शामिल किया है। रबाडा इंजर्ड हैं। इंजरी की वजह से वह कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। इसी वजह से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट के लिए लुंगी एंगिडी को टीम में शामिल किया है। रबाडा फिट नहीं होंगे, तो एंगिडी खेल सकते हैं। रबाडा रिब इंजरी से जूझ रहे हैं।
एंगिडी की वापसी से साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। वह पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पूरी फिटनेस के बाद स्क्वॉड में शामिल किया है। 29 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी 20 टेस्ट मैचों में 58 विकेट ले चुके हैं। एंगिडी ने आखिरी टेस्ट जून 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।