South Africa return to Lord's for more post-WTC Final celebrations (Image Source: IANS)
South Africa: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियन बनी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम अपनी जीत के जश्न को और अधिक यादगार बनाने के लिए स्वदेश लौटने से पहले एक बार फिर लॉर्ड्स के मैदान पर पहुंची। फाइनल लॉर्ड्स में ही खेला गया था।
साउथ अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर इतिहास रचा था और 1998 के बाद से किसी भी फॉर्मेट का अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था।
आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक, स्वदेश लौटने से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के सभी 15 खिलाड़ी एक बार फिर से लॉर्ड्स में पहुंचे। खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ अच्छे मूड में थे। सभी ने जीत का जश्न मनाया। ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जश्न को जोशपूर्ण बताया।