अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम घोषित, मुहम्मद बुलबुलिया संभालेंगे कमान (Image Source: IANS)
साउथ अफ्रीका ने आईसीसी अंडर 19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, जिसकी कमान मुहम्मद बुलबुलिया के हाथों में है। यह टूर्नामेंट 15 जनवरी से 6 फरवरी तक नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा।
अंडर 19 विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीकी टीम 5-7 जनवरी तक हेड कोच मालीबोंग्वे मकेटा के मार्गदर्शन में भारत के साथ तीन यूथ वनडे मैच खेलेगी।
विश्व कप में साउथ अफ्रीकी टीम 16 जनवरी को अफगानिस्तान के विरुद्ध विंडहोक में मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस टीम को ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और तंजानिया के साथ रखा गया है।