25 सितंबर का ऐतिहासिक दिन, जब 200वें वनडे मैच में बतौर कप्तान उतरे थे माही (Image Source: IANS)
'कैप्टन कूल' महेंद्र सिंह धोनी को उनके शांत स्वभाव, सूझबूझ और निर्णायक फैसलों के लिए जाना जाता है, जिन्होंने टी20 विश्व कप 2007 और वनडे विश्व कप 2011 के अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारत को खिताब जिताया।
दोस्तों के बीच माही नाम से फेमस धोनी के साथ ही 25 सितंबर का दिन हर भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास है।
साल 2018 में इसी दिन माही अपने 200वें वनडे मुकाबले में कप्तानी करने उतरे थे। इसी के साथ धोनी 200 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले पहले भारतीय बने। यह बतौर कप्तान उनका आखिरी वनडे मैच भी था।