देश की राजधानी ने सोमवार को लियोनेल मेसी के 'जीओएटी इंडिया टूर 2025' की भव्य मेजबानी की, जिसके साथ मेसी का ऐतिहासिक चार शहरों का भारत दौरा उनके फैंस के जबरदस्त उत्साह के बीच सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान मेसी को अपनी नजरों के सामने देखकर फैंस काफी भावुक नजर आए।
मेसी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में इवेंट के बाद 15 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचे। अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मिनरवा मेसी ऑल स्टार्स और सेलेब्रिटी मेसी ऑल स्टार्स के बीच एक सेलेब्रिटी फुटबॉल मैच खेला गया। इस मुकाबले के बाद लियोनेल मेसी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिले। उनके साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डे पॉल भी थे। तीनों दिग्गज खिलाड़ियों ने युवा फुटबॉलर्स से अपने अनुभव साझा किए।
इस आयोजन के समापन पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली और पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मंच साझा किया।