Sunil Narayan: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सुनील नारायण और एनरिख नॉर्खिए के बल्ले, बैट चेक में फेल हो गए।
सलामी बल्लेबाज नारायण के बल्ले को केकेआर की पारी शुरू होने से पहले ही रिजर्व अंपायर सैय्यद खालिद द्वारा डगआउट में ही चेक किया गया। इस दौरान नारायण के साथ-साथ अंगकृष रघुवंशी भी खड़े थे। बैट चेक के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा जाता है। नारायण के बल्ले का सबसे मोटा हिस्सा गेज को पार नहीं कर सका।
इस दौरान नारायण खालिद से बातचीत करते नजर आए और रघुवंशी का बल्ला भी गौर से देखा। रघुवंशी का बल्ला इस चेकिंग के दौरान पास हो गया। पहली पारी के दौरान तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले नारायण ने अपनी पारी में एक चौके की मदद से चार गेंदों में पांच रन बनाए। वहीं रघुवंशी केकेआर की तरफ से 28 गेंदों में 37 रन बनाकर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे।