Suresh Raina: लीजेंड लीग क्रिकेट 20 सितंबर से जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर जहां क्रिकेट फैंस के बीच उत्साह है, वहीं यहां की क्रिकेट एसोसिएशन तैयारियों को पुख्ता और अंतिम रूप देने में जुटी हुई है।
लीजेंड लीग में कुल 6 टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों में संन्यास ले चुके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे। लीजेंड लीग में टीम इंडिया के पूर्व स्टार सुरेश रैना, हरभजन सिंह, विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और शिखर धवन से लेकर हाशिम अमला जैसे खिलाड़ी भी भाग लेंगे। जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वरुण धनाड़िया ने बताया कि प्रदेश सरकार खेलो इंडिया के तहत प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश सरकार हर तरह से हमारा समर्थन कर रही है।
''हमने सभी इंतजाम करने की पूरी कोशिश की है, जिससे यहां आने वाले क्रिकेट फैंस और खिलाड़ियों को कोई समस्या न हो। साथ ही मुकाबले में प्रदेश के मंत्री और विशेष लोग भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने यहां पहुंचगे।''