Former Indian: भारतीय क्रिकेट में सैयद किरमानी का नाम एक बेहतरीन विकेटकीपर के रूप में लिया जाता है। किरमानी विकेटकीपिंग में अपने दौर से बेहद आगे थे और बाद में आने वाले विकेटकीपरों के लिए आदर्श बनकर उभरे।
सैयद किरमानी का जन्म 29 दिसंबर 1949 को चेन्नई में हुआ था। यह वह समय था जब भारत अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद अपने दम पर खड़े होने की कोशिश कर रहा था। बचपन से देश के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले किरमानी ने कर्नाटक और रेलवे के लिए घरेलू क्रिकेट खेला और दमदार प्रदर्शन के दम पर जनवरी 1976 में पहली बार भारतीय टीम में जगह बनाई। उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच टेस्ट था जो न्यूजीलैंड के खिलाफ था। उसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही उन्होंने वनडे में भी डेब्यू किया।
1976 से 1986 के बीच 10 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में किरमानी अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए जाने गए। विकेट के पीछे उनकी चपलता और तकनीक ऐसी थी कि बल्लेबाज रन लेने और स्पिनरों को आगे बढ़कर हिट करने से पहले कई बार सोचते थे।