Vikram Rathour: टी20 विश्व कप 2026 में भारत के साथ सह-मेजबान श्रीलंका ने टूर्नामेंट से पहले अपनी कोचिंग टीम में बड़ा बदलाव किया है। श्रीलंका ने भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।
विक्रम राठौड़ को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सिर्फ टी20 विश्व कप 2026 के लिए बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। विक्रम राठौड़ ने लंबे समय तक भारतीय टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच काम किया है। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीता था। उस समय विक्रम राठौड़ भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच थे। राठौड़ 15 जनवरी तक श्रीलंकाई टीम से जुड़ सकते हैं।
राठौर ने भारतीय पुरुष टीम के साथ पांच साल तक काम किया है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद वह टीम से अलग हो गए थे। साल 2025 में राठौर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजी कोच रहे थे। वह पंजाब किंग्स की कोचिंग टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 56 साल के राठौर ने 1996 से 1997 के बीच भारत के लिए छह टेस्ट और सात वनडे खेले थे।