Dubai: Asia Cup 2025 Final- IND vs PAK (Image Source: IANS)
Asia Cup: टी20 मेंस वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जिसका फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा। भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित होने जा रहे इस टूर्नामेंट को 8 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान के बीच 15 फरवरी को हाईवोल्टेज मैच खेला जाना है।
टी20 विश्व कप 2026 मे 20 टीमों को चार ग्रुप मे बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में शामिल किया गया है, जिसमें पाकिस्तान, नीदरलैंड, यूएसए, नामिबिया की टीमें हैं।
भारतीय टीम 7 फरवरी को यूएसए के खिलाफ मुकाबला खेलेगी, जिसके बाद उसे 12 फरवरी को नामीबिया से भिड़ना है। इसके बाद टीम इंडिया 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मैच में आमने-सामने होगी। 18 फरवरी को टीम इंडिया के सामने नीदरलैंड की चुनौती होगी।