T20 World Cup: Made-in-Mumbai Netravalkar has his big day in USA (Image Source: IANS)
मुंबई में जन्मे तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने सह मेजबान अमेरिका को टी20 विश्व कप में सुपर ओवर में 2009 के चैंपियन और 2022 के उपविजेता पाकिस्तान के खिलाफ गुरूवार को शानदार जीत दिलाकर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
इंजीनियर से क्रिकेटर बने सौरभ को सुपर ओवर में 18 रन बचाने की जिम्मेदारी दी गयी और उन्होंने अपने चमत्कारिक प्रदर्शन से लाखों पाकिस्तानी प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया।
नेत्रवलकर और बाबर आजम के बीच प्रतिद्वंद्विता, 2010 अंडर19 विश्व कप से चली आ रही है, जहां बाबर की पाकिस्तान टीम ने क्वार्टर फाइनल में नेत्रवलकर के भारत को हराया था।