T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 में बुधवार को नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत का सामना यूएसए से होगा। मैच से पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने सूर्यकुमार यादव के साथ अपने अंडर-15 के दिनों को याद किया।
यूएसए ने पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में भारत का सामना इससे पहले नहीं किया है। यूएसए की टीम में नेत्रवलकर, हरमीत सिंह, कप्तान मोनंक पटेल, मिलिंद कुमार, नोशतुश केंजीगे, निसर्ग पटेल जैसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो भारतीय घरेलू सेट-अप का हिस्सा थे।
भारत के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी नेत्रवलकर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "सूर्यकुमार मेरे खास दोस्त हैं। अंडर-15 दिनों से उन्हें देखा है। हम मुंबई के लिए एक साथ खेलते हुए बड़े हुए हैं। वह हमेशा खास रहे हैं, उनके नाम अंडर-15 और अंडर-17 मैचों में दोहरा शतक भी है।