टी20 वर्ल्ड कप: रोहित पौडेल की कप्तानी में नेपाल की 15 सदस्यीय टीम घोषित (Image Source: IANS)
क्रिकेट नेपाल ने आगामी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित पौडेल टीम की कप्तानी जारी रखेंगे। वहीं, दीपेंद्र सिंह ऐरी को उपकप्तान चुना गया है।
23 वर्षीय ऑलराउंडर रोहित पौडेल ने अपनी टीम को बल्ले से लगातार सपोर्ट देते हुए क्रिकेट में नेपाल के विकास में अहम भूमिका निभाई है। उन्हें इस विश्व कप में दीपेंद्र सिंह ऐरी का सपोर्ट मिलेगा। दीपेंद्र की ऑलराउंड क्षमता क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में नेपाल को सही संतुलन देने में महत्वपूर्ण होगी।
नेपाल की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने निराशाजनक प्रदर्शन में सुधार करना चाहती है। 15 सदस्यों की यह टीम स्पिन, ऑलराउंडर्स में गहराई और बल्लेबाजी में बढ़ते दबाव को झेलने की क्षमता पर बनी है।