T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 का सुपर 8 राउंड शुरू हो चुका है और इसमें ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलने वाली है। शुक्रवार को यह मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें से छह में ऑस्ट्रेलिया और चार में बांग्लादेश को जीत मिली है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में अब तक बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने पांचों मैच गंवाए हैं।
वर्तमान टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार फ़ॉर्म में है और उन्होंने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीते थे। ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान, नामीबिया और स्कॉटलैंड जैसी टीमों के साथ ही इंग्लैंड को भी मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खेलकर इस टूर्नामेंट में पहुंचे हैं तो वे सभी टी20 क्रिकेट की अच्छी लय में हैं।