Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी (प्रीव्यू)

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 का सुपर 8 राउंड शुरू हो चुका है और इसमें ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलने वाली है। शुक्रवार को यह मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार

Advertisement
T20 World Cup: Paine urges Marsh & team to ‘manipulate Scotland’ match to eliminate England
T20 World Cup: Paine urges Marsh & team to ‘manipulate Scotland’ match to eliminate England (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Jun 20, 2024 • 05:34 PM

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 का सुपर 8 राउंड शुरू हो चुका है और इसमें ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ खेलने वाली है। शुक्रवार को यह मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे खेला जाना है।

IANS News
By IANS News
June 20, 2024 • 05:34 PM

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 10 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिसमें से छह में ऑस्ट्रेलिया और चार में बांग्लादेश को जीत मिली है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप में अब तक बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ अपने पांचों मैच गंवाए हैं।

Trending

वर्तमान टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम शानदार फ़ॉर्म में है और उन्होंने ग्रुप चरण में अपने चारों मैच जीते थे। ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान, नामीबिया और स्कॉटलैंड जैसी टीमों के साथ ही इंग्लैंड को भी मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल खेलकर इस टूर्नामेंट में पहुंचे हैं तो वे सभी टी20 क्रिकेट की अच्छी लय में हैं।

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप से ठीक पहले अमेरिका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ गंवाई थी, लेकिन वर्तमान टूर्नामेंट में उनका अब तक का प्रदर्शन ठीक रहा है। श्रीलंका, नीदरलैंड्स और नेपाल को हराने वाली बांग्लादेश को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हार झेलनी पड़ी थी। ख़ास बात यह है कि उन्हें यह हार 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली थी।

ये होंगे अहम खिलाड़ी- रिशाद हुसैन, मॉर्कस स्टॉयनिस

बांग्लादेश के युवा लेग स्पिनर रिशान हुसैन ने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वर्तमान टूर्नामेंट में वह दूसरे सर्वाधिक सात विकेट लेने वाले लेग स्पिनर हैं। रिशाद ने 4.96 डिग्री का औसत टर्न हासिल किया है जो इस टूर्नामेंट में किसी लेग स्पिनर के लिए सर्वाधिक है। रिशाद ने सात में से छह विकेट स्टॉक लेग स्पिन गेंदों पर हासिल किए हैं। वह वर्तमान टूर्नामेंट में स्टॉक लेग स्पिन से सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज़ भी हैं।

स्टॉयनिस ने पिछली 10 टी20 पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया है। स्टॉयनिस ने वर्तमान टूर्नामेंट में अपने 156 रन 190.2 के स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं और कम से कम 20 गेंदें खेलने वाले बल्लेबाज़ों में उनका स्ट्राइक-रेट सर्वाधिक है। इस टूर्नामेंट की तीन पारियों में वह दो अर्धशतक लगा चुके हैं। स्टॉयनिस ने तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ 240.6 और स्पिनर्स के ख़िलाफ़ 158 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

टीमें

ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), जॉश इंगलिश , एश्टन एगर, नाथन एलिस, पैट कमिंस, कैमरन ग्रीन, एडम ज़म्पा, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, जॉश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड

बांग्लादेश : नजमुल शान्तो (कप्तान), तस्किन अहमद (उपकप्तान), जाकेर अली, तंज़िद हसन, तनज़ीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, रिशाद हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, शरीफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मो. तौहीद हृदोय

Advertisement

Advertisement