Mumbai: India T20 World Cup Squad Selection (Image Source: IANS)
India T20 World Cup Squad: टी20 विश्व कप 2026 के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इसे संतुलित टीम बताते हुए खुशी जताई है कि टीम इंडिया के पास बहुत सारे कॉम्बिनेशन हैं।
भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने कहा, "टीम संतुलित दिख रही है। हमने सभी स्थानों को शानदार तरीके से भरा है। हमारे पास बहुत सारे अलग-अलग कॉम्बिनेशन हैं। इसलिए हम काफी खुश हैं।"
तिलक वर्मा के बल्लेबाजी क्रम पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे और गौतम भाई (गौतम गंभीर) को लगने लगा है कि लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन थोड़ा ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर बताया जाता है, लेकिन हमने तिलक के लिए बैटिंग ऑर्डर में वह पोजीशन तय कर दी है।"