T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने नौ जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान के टी 20 विश्व कप मुकाबले को 'बड़ा मैच' बताते हुए कहा कि जो टीम इस मुकाबले में दबाव को बेहतर ढंग से संभालेगी, वह जीतेगी।
आफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के लिए अपने कालम में लिखा,''जो अमेरिकी इस टूर्नामेंट को देख रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि पाकिस्तान का भारत के खिलाफ मुकाबला जबरदस्त होने वाला है। मुझे भारत के खिलाफ खेलना पसंद है और मेरा मानना है कि यह खेलों में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है। ''
पूर्व आलराउंडर ने कहा,''जब मैं उन मैचों में खेला करता था तो मुझे भारतीय प्रशंसकों से भी प्यार और सम्मान मिलता था और यह दोनों टीमों के लिए मायने रखता है। भारत के खिलाफ यह दबाव को संभालने का मामला है। दोनों टीमों में इतनी प्रतिभा है जिन्हें उन्हें मैच के दिन एक साथ रखने की जरूरत है।''