Team India Gears Up: सीरीज में 1-0 से पिछड़ने के बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए बर्मिंघम में बुधवार से एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इंग्लैंड ने इस मैदान पर कुल 56 मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें 30 में जीत, 11 में हार मिली है जबकि 15 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं भारत यहां पर आठ टेस्ट खेला है और उन्हें एक भी मैच में जीत नहीं मिल पाई है। आठ में से सात हार और एक ड्रॉ के साथ भारत के लिए यह मैदान अभी तक एक अभेद्य किला बना हुआ है। इसमें से भी सात में से तीन में भारत को पारी की हार मिली है। आइए डालते हैं इस मैदान पर भारत के रिकॉर्ड पर एक नजर।
जब भारतीय टीम 100 से कम के स्कोर पर सिमट गई, 1967
यह वह दौर था, जब भारतीय टीम की कमान, टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक मंसूर अली खान पटौदी के हाथों में थी और विदेशी दौरे पर भी भारत अपनी स्पिन चौकड़ी के साथ खेलता था। भारतीय टीम सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद बर्मिंघम पहुंची थी और यह ढाई महीने के लंबे दौरे का आखिरी मैच था। भारत यह मुकाबला हार गया और सीरीज 0-3 से गंवा बैठा।