शानदार फॉर्म में टीम इंडिया, एकतरफा होगा फाइनल मुकाबला : कोच महेंद्र सिंह चौहान (Image Source: IANS)
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के बचपन के कोच महेंद्र सिंह चौहान का मानना है कि यह एकतरफा मुकाबला होगा, जिसमें टीम इंडिया आसान जीत दर्ज करेगी।
महेंद्र सिंह चौहान ने आईएएनएस से कहा, "भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है। मुझे लगता है कि यह एकतरफा मुकाबला होगा। पहले बल्लेबाजी हो, या फिर गेंदबाजी, टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीतेगी।"
उन्होंने कहा, "भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाएगी।"