First Test Match Between India: साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच को 30 रन से अपने नाम किया। भारतीय टीम महज 124 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने मेजबान टीम की मंशा पर पारी फेर दिया। यह साउथ अफ्रीका की ओर से सफलतापूर्वक बचाव किया गया दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य था।
दक्षिण अफ्रीका की टीम साल 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान पर 117 रन के लक्ष्य का बचाव कर चुकी है। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में इस टीम ने 146 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। यह मैच साल 1997 में खेला गया। इस टीम ने साल 2000 में श्रीलंका के विरुद्ध कैंडी में खेले गए टेस्ट में 177 रन के लक्ष्य का बचाव किया था।
यह भारत में टेस्ट मैचों में सफलतापूर्वक बचाव किया गया दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य भी रहा। टीम इंडिया ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वानखेड़े के मैदान पर 107 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया था। वहीं, साल 2024 में इसी मैदान पर न्यूजीलैंड ने भारत के विरुद्ध 147 रन के लक्ष्य का बचाव किया था।