वो भारतीय बल्लेबाज, जिसके नाम पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक टी20 रन (Image Source: IANS)
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है। क्या आप उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसके नाम टी20 इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है?
यह बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस टीम के विरुद्ध अपने टी20 करियर में कुल 11 मैच खेले। कोहली ने इस दौरान 70.28 की औसत के साथ 492 रन जुटाए।
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 11 छक्के और 49 चौके लगाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी देखने को मिले।