'एशेज सीरीज' का वो इकलौता मुकाबला, जिसकी एक ही पारी में बने 900 से ज्यादा रन (Image Source: IANS)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 1882-83 में हुई थी। तब से लेकर आज तक एशेज में कई रिकॉर्ड्स बने और कई टूटे। इस दौरान एक ऐसा मैच भी खेला गया, जिसकी एक ही पारी में 900 से ज्यादा रन बन गए थे।
ये मुकाबला अगस्त 1938 में ओवल के मैदान पर खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड की ओर से एक ही पारी में एक बल्लेबाज ने 'तिहरा शतक' लगाया, जबकि दो अन्य बल्लेबाजों ने शतक पूरे किए। आइए, इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस पारी में इंग्लैंड ने 335.2 ओवरों का सामना करते हुए 903/7 के स्कोर पर पारी घोषित की।