Kim Garth to return to Ireland as Australia rest Megan Schutt for women's ODI series (Image Source: IANS)
Kim Garth: ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर किम गार्थ ने कहा कि वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में भारत से मिली हार का दर्द अब भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के दिल में ताजा है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स के शतक की वजह से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए 338 रन के जवाब में 5 विकेट पर 341 रन बनाकर रिकॉर्ड जीत हासिल की थी।
एबीसी स्पोर्ट्स से बात करते हुए किम गार्थ ने कहा, "सेमी-फाइनल की हार बहुत दुख देती है। भारत बहुत अच्छी टीम है। मुझे लगता है कि जब भी हम इंडिया से खेलते हैं, तो एक अच्छा मैच होता है।"