एशिया कप में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले को लेकर युजवेंद्र चहल के बचपन के कोच रणधीर सिंह ने बताया कि सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले में एक बार फिर सबकी निगाहें उन पर होंगी। उन्होंने इस मैच के लिए भारतीय टीम को मजबूत दावेदार बताया।
आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने बताया कि भारत के लिए यह मैच भावनात्मक रूप से भी महत्वपूर्ण है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए पाकिस्तान के पास भारत को टक्कर देने की क्षमता नहीं दिख रही।
रणधीर सिंह ने कहा कि अगर भारतीय टीम की तुलना करें तो पाकिस्तान के साथ कोई खास प्रतिस्पर्धा नजर नहीं आती। सुपर-4 और लीग स्टेज में भी हमने देखा कि पाकिस्तान की टीम भारत को चुनौती देने में नाकाम रही। हालांकि, टी20 क्रिकेट में कभी-कभी एक खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन मुकाबला बना देता है।