यह जीत सिर्फ खिताब के लिए ही नहीं, मानसिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है : कोच दीपक कुमार (Image Source: IANS)
भारत ने रविवार को दुबई में खेले गए एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस शानदार जीत पर अमृतसर आईपीसीए क्रिकेट एकेडमी के कोच दीपक कुमार ने भारतीय टीम की सराहना की।
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी और पाकिस्तान को महज 146 रनों पर समेट दिया। गेंदबाजी के बाद, तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई।
उनकी इस पारी में 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं, अमृतसर के अभिषेक शर्मा को 'मैन ऑफ द सीरीज' का खिताब मिला, जिन्होंने इस सीरीज के 7 मुकाबलों में 44.86 की औसत के साथ 314 रन बनाए।