Travis Head, (Image Source: IANS)
Travis Head: बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड का गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के सीरीज के दूसरे मैच से पहले कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है। लेकिन, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड्स ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले नए सदस्य हैं।
एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट तीन दिन के भीतर समाप्त होने के बाद हेड का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था। लेकिन अब वो कोरोना से उबर गए हैं और उनका टेस्ट भी नेगेटिव आ चुका है।
हेड बुधवार को प्रशिक्षण के लिए टीम में शामिल हो गए और गुरुवार से गाबा में शुरू होने वाले टेस्ट में भाग ले सकते हैं।