ट्रेविस हेड (नाबाद 60 ) के शानदार अर्धशतक और उनकी स्टीवन स्मिथ (नाबाद 33) के साथ चौथे विकेट के लिए 94 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले दिन बुधवार को चायकाल तक तीन विकेट खोकर 170 रन बना लिए।
दिन का दूसरा सत्र पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। हालांकि उन्होंने इस सत्र के शुरूआत में ही मार्नस लाबुशेन का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद स्मिथ और हेड ने बखूबी पारी को संभाला। हेड तो आक्रामक भी रहे और 75 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीँ स्मिथ 102 गेंदों में चार चौकों की मदद से 33 रन बनाकर पारी को एंकर कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने लंच के दो विकेट पर 73 रन से आगे खेलना शुरू किया। नाबाद बल्लेबाजों लाबुशेन और स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जल्द ही लाबुशेन को बोल्ड कर दिया। लाबुशेन ने 62 गेंदों पर 26 रन बनाये। इसके बाद भारतीय गेंदबाज स्मिथ और हेड की जोड़ी को तोड़ने के लिए तरसते रहे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।