अंडर 19 एशिया कप: श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में भारत, रविवार को पाकिस्तान से भिड़ंत (Image Source: IANS)
भारत ने आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल-1 में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए मेंस अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। खिताबी मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया का सामना इसी मैदान पर पाकिस्तान से होगा।
बारिश के बाद गीली आउटफील्ड के चलते इस मैच में 30-30 ओवरों की कटौती की गई थी। भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए।
श्रीलंकाई टीम की तरफ से चामिका हीनातिगला ने 38 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि कप्तान विमथ दिनसारा ने 29 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। इनके अलावा, सेठमिका सेनेविरत्ने ने 30 रन का योगदान टीम के खाते में दिया।