अंडर 19 एशिया कप: मिन्हास ने खेली यागदार पारी, भारत को 191 रन से हराकर पाकिस्तान दूसरी बार चैंपियन (Image Source: IANS)
अंडर 19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 191 रन से मात देकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले पाकिस्तान साल 2012 में भारत के साथ संयुक्त विजेता रहा था।
रविवार को आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए इस 'हाईवोल्टेज मैच' में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, लेकिन टीम इंडिया को यह फैसला भारी पड़ गया।
पाकिस्तान ने 50 ओवरों के खेल में 8 विकेट खोकर 347 रन बनाए। इस टीम ने 31 के स्कोर पर हमजा जहूर (18) का विकेट गंवा दिया था। यहां से समीर मिन्हास ने उस्मान खान के साथ दूसरे विकेट के लिए 92 रन जुटाते हुए टीम को 123 के स्कोर तक पहुंचाया। उस्मान 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।