File Photo: Pakistan skipper Sarfaraz Ahmed,Sarfaraz Ahmed (Image Source: IANS)
File Photo: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को अंडर 19 एशिया कप 2025 का खिताबी मुकाबला खेला जाना है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद टीम के मेंटॉर हैं। वह चाहते हैं कि पाकिस्तान इस मुकाबले में चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का दोहराव करे।
सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने 18 जुलाई 2017 को लंदन में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 4 विकेट खोकर 338 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम महज 158 रन पर सिमट गई थी। पाकिस्तान ने 124 रन से यह मुकाबला अपने नाम किया था।
अंडर 19 एशिया कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 90 रन से जीत दर्ज कर चुकी है। अब पाकिस्तान टीम पिछली हार से सबक लेना चाहेगी।