अंडर 19 एशिया कप: अफगानिस्तान को करीबी अंतर से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में श्रीलंका (Image Source: IANS)
श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ पुरुष अंडर 19 एशिया कप 2025 के सातवें मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ श्रीलंका ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
श्रीलंकाई टीम ने इस टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। ग्रुप बी में उनके साथ बांग्लादेश की टीम भी अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि अफगानिस्तान और नेपाल की टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी हैं।
ग्रुप ए में भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच में जगह बना चुकी है, जबकि पाकिस्तान और यूएई के पास अंतिम टिकट हासिल करने का मौका है।