U-19 World Cup 2026: कैलेब फाल्कनर का अर्धशतक, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 37 रन से हराया (Image Source: IANS)
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के चौथे मुकाबले को 37 रन से जीता। ग्रुप बी के अपने पहले मुकाबले में जीत के साथ इंग्लैंड ने अभियान का शानदार आगाज किया है।
ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम 46.5 ओवरों में 210 रन पर सिमट गई। बीजे डॉकिन्स और जोसेफ मूर्स की सलामी जोड़ी ने 7 ओवरों में 33 रन की साझेदारी की।
जोसेफ 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डॉकिन्स ने 38 गेंदों में 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 33 रन की पारी खेली। यह टीम 90 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से राल्फी बी अल्बर्ट ने कैलेब फाल्कनर के साथ पांचवें विकेट के लिए 86 गेंदों में 80 रन जोड़कर टीम को 170 के स्कोर तक पहुंचाया।