अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रन से जीत दर्ज करते हुए अपने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 अभियान की शानदार शुरुआत की। शुक्रवार को हाई परफॉर्मेंस ओवल में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी अफगान टीम ने 8 विकेट खोकर 266 रन बनाए। खालिद अहमदजई ने उस्मान सदात के साथ 7.2 ओवरों में 31 रन जुटाए। उस्मान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जिसके बाद अहमदजई ने फैजल शिनोजादा के साथ दूसरे विकेट के लिए 166 गेंदों में 152 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 183 के स्कोर तक पहुंचाया।
खालिद 102 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी स्कोर पर फैजल शिनोजादा और महबूब खान भी चलते बने। फैजल 95 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 81 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान महबूब अपना खाता तक नहीं खोल सके। आलम ये रहा कि टीम ने 186 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए।
यहां से उजैर उल्लाह नियाजी ने नूरिस्तानी उमरजई और खातिर स्टानिकजई के साथ क्रमश: छठे और सातवें विकेट के लिए 35-35 रन की साझेदारी की। नियाजी 51 गेंदों में 8 चौकों के साथ 51 रन बनाकर नाबाद रहे। विपक्षी खेमे से बुयांडा माजोला और कॉर्न बोथा ने 3-3 विकेट हासिल किए। वहीं, जेजे बासन ने 1 विकेट निकाला।