अंडर-19 विश्व कप 2026 के लिए न्यूजीलैंड ने टॉम जोन्स की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। विश्व कप का आयोजन जिम्बाब्वे और नामीबिया में 15 जनवरी से 6 फरवरी तक होना है।
न्यूजीलैंड ने टॉम जोन्स को उनके अनुभव को देखते हुए कप्तानी सौंपी है। जोन्स अपना दूसरा विश्व कप खेलेंगे। शानदार फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी ने ओटागो के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू करते हुए 119 रन बनाए थे।
नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के बल्लेबाज स्नेहित रेड्डी और विकेटकीपर आर्यन मान, ओटागो के तेज गेंदबाज मेसन क्लार्क और ऑकलैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर जसकरण संधू को टीम में जगह दी गई है। रेड्डी और क्लार्क ने इस साल की शुरुआत में अपने-अपने मेजर एसोसिएशन के लिए लिस्ट ए में डेब्यू किया था और जोन्स के साथ दक्षिण अफ्रीका में हुए हाल में हुए टूर्नामेंट में भी शामिल हुए थे। रेड्डी ने नेपाल के खिलाफ 147 रन की पारी खेली थी, जबकि क्लार्क ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 62 रन देकर 4 विकेट लिए थे।