अंडर 19 यूथ टेस्ट : स्टीवन होगन ने खेली जुझारू पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रन पर समेटा (Image Source: IANS)
भारत की अंडर-19 टीम ने पहले यूथ टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को 243 रन पर समेट दिया। इयान हीली ओवल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम 91.2 ओवरों का सामना ही कर सकी।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। एलेक्स टर्नर और एलेक्स ली यंग ने 5.4 ओवरों में 28 रन जुटाए।
टर्नर 14 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के खाते में दो ही रन जुड़ सके थे कि यंग (18) भी चलते बने।