भारत ने बीते महीने दीपिका गांवकर की कप्तानी में विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। आंध्र प्रदेश की रहने वाली दीपिका ने आर्थिक संकट से जूझते हुए देश का नाम रोशन किया है। उनकी कहानी बेहद प्रेरणादायक है।
विमेंस ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, जिसके बाद दीपिका गांवकर ने पत्रकारों से अपनी कहानी साझा की।
दीपिका गांवकर ने भावुक होते हुए बताया, "मैंने अपने जीवन में कई ऐसे दिन भी देखे हैं, जब एक वक्त का खाना मिलना भी हमारे लिए बहुत मुश्किल होता है। कई बार मैंने और मेरे भाई ने लोगों का झूठन खाया है। हम काफी आर्थिक संकट से जूझे। जब हमारे माता-पिता काम करके आते, तो दिहाड़ी में मिले रुपए से हम भोजन का इंतजाम कर पाते। समाज ने मेरे परिवार को लेकर काफी ताने मारे। वो पूछते थे कि अपनी बेटी को क्रिकेट खेलने क्यों भेजते हो? मैं आज भी जब गांव की लड़कियों के साथ खेलने जाती हूं, तो वो मुझे कहती हैं कि तुम ब्लाइंड हो, हमारे साथ खेलने मत आया करो।"