VVS Laxman arranged for India U19 team to watch day two’s play in second day of Anderson-Tendulkar T (Image Source: IANS)
VVS Laxman: भारतीय सीनियर टीम के साथ अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है। भारत की अंडर-19 पुरुष टीम बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन स्टेडियम में मौजूद थी। इस दौरान टीम को शुभमन गिल की 269 रन की पारी देखने का मौका मिला। इसकी व्यवस्था बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने की थी।
बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की अंडर-19 टीम मैच का लुत्फ लेने के लिए स्टेडियम में मौजूद थी। आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी के साथ हेड कोच ऋषिकेश कानितकर और अन्य स्टाफ मौजूद थे।
बीसीसीआई टीवी पर जारी किए गए एक वीडियो में ऋषिकेश कानितकर ने कहा कि अंडर-19 टीम के मैच देखने की व्यवस्था वीवीएस लक्ष्मण ने की थी। उन्होंने कहा था कि युवा क्रिकेटरों के लिए इस मैच को देखना बेहद दिलचस्प होगा।