डब्ल्यूबीबीएल : बारिश से प्रभावित मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस की शानदार जीत (Image Source: IANS)
होबार्ट हरिकेंस ने विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) 2025 के 32वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने सोमवार को मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ बारिश के प्रभावित मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 81 रन से जीत दर्ज की।
होबार्ट हरिकेंस 9 में से 7 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद है। यह टीम अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, मेलबर्न स्टार्स 8 में से 5 मुकाबले जीतकर दूसरे पायदान पर मौजूद है।
बैलेरीव ओवल में खेले गए इस मुकाबले में बारिश के चलते 3-3 ओवरों की कटौती की गई। होबार्ट हरिकेंस ने 17 ओवरों के खेल तक 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए।