WCL 2025: India Champions look to end campaign on high (Credit: WCL) (Image Source: IANS)
India Champions: इंडिया चैंपियंस टीम वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) 2025 का समापन शानदार तरीके से करना चाहेगी। टीम टूर्नामेंट का अपना आखिरी मैच खेलेगी।
बर्मिंघम, नॉर्थम्प्टन, लीसेस्टर और लीड्स में 18 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट बीते जमाने के नायकों को एक साथ लाता है।
इंडिया चैंपियंस टीम टूर्नामेंट में जीत से महरूम रही है। लीड्स में 224 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए, यूसुफ पठान के 29 गेंदों पर 52 रनों की शानदार पारी के बावजूद, भारत 20 ओवरों में 200/6 रन ही बना सका।