Suresh Raina: साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया बैकफुट पर है। इसे देखते हुए पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भारतीय खिलाड़ियों को अपनी बल्लेबाजी सुधारने की हिदायत दी है।
भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में 124 रनों के आसान टारगेट को हासिल नहीं कर सकी थी। टीम इंडिया को 30 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गुवाहाटी टेस्ट में भी टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गई। इसे देखते हुए रैना ने बल्लेबाजों को अपनी गलतियां सुधारने की सलाह दी है।
सुरेश रैना ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, "हमें अपनी बल्लेबाजी को सुधारने की जरूरत है, क्योंकि हम लगातार मैच हार रहे हैं। खिलाड़ियों को खुद को बेहतर बनाने की जरूरत है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। यह खिलाड़ियों और टीम के लिए बहुत जरूरी है।"