We bowled badly on Day 1: Rohit Sharma (Image Source: Google)
AUS vs IND WTC Final: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल रविवार को 209 से हारने के बाद कहा कि पहले दिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।
रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "यह कहीं से भी आसान नहीं है। हमने पहले दिन टॉस जीतने के बाद बढ़िया शुरूआत की थी। हमने पहले सेशन में बढ़िया गेंदबाजी की। हालांकि उसके बाद हमने बढ़िया गेंदबाजी नहीं की। हालांकि इसका पूरा क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को दिया जाना चाहिए।"
उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच ट्रैविस हेड की तारीफ करते हुए कहा कि हेड ने कमाल की बल्लेबाजी की। वहीं से मैच हमारे हाथ से निकलना शुरू हो चुका था। हमें पता चल गया था कि अब यहां से वापसी करना बहुत मुश्किल है। हमने काफी कोशिश की। अच्छा संघर्ष किया लेकिन जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को ढेर सारी बधाई।