Match Press Conference: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज 2025-26 में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड पर्थ और ब्रिसबेन के बाद एडिलेड में खेला गया तीसरा मुकाबला भी 82 रन से हार गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड का 2015 से एशेज जीतने का चला आ रहा इंतजार अब और लंबा हो गया है। एडिलेड टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी निराश नजर आए।
मैच के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन स्टोक्स ने कहा, "जाहिर है, यह बहुत बुरा है। हम निराश हैं कि हम यहां जो करना चाहते थे, वो हासिल नहीं कर पाए। हमारे सामने अभी दो और मैच हैं। इंग्लैंड के लिए खेलना ही अपने आप में बड़ी अच्छी बात है। हम सीरीज हार चुके हैं, लेकिन सीरीज में हमारे पास करने के लिए बहुत कुछ बचा हुआ है।"
स्टोक्स ने कहा, "फिलहाल कुछ भी सकारात्मक देखना मुश्किल है, लेकिन इस सप्ताह जो भी देखा उसमें से कुछ सकारात्मक देखना चाहूंगा। हम जीत के करीब थे, लेकिन काफी करीब नहीं। जब आपको गेम जीतना हो तो करीब होने से कुछ नहीं होता।"