वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाज की। सील्स ने बारबाडोस में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में पांच विकेट झटके। यह उनके करियर का तीसरा 'फाइव विकेट हॉल' था, जिसके बाद सील्स ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
जायडेन सील्स ने पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 60 रन देकर पांच शिकार किए।
आईसीसी ने सील्स के हवाले से कहा, "यह शायद मेरा सर्वश्रेष्ठ 'फाइव विकेट हॉल' का रिकॉर्ड है, क्योंकि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ दिन नहीं था। मैं पूरे दिन किसी भी समय अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं था। कई बार मुझे अच्छा महसूस हुआ, लेकिन कई मौकों पर मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं जो करना चाहता था, उस पर मेरा पूरा कंट्रोल है, या मैं अपनी लेंथ और लाइन को लगातार वैसा ही रख रहा हूं, जैसा मैं चाहता था। इसलिए यह शायद मेरा सबसे खास रिकॉर्ड है।"