टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदला जाएगा श्रीलंकाई कप्तान? जानिए क्या बोले चीफ सिलेक्टर (Image Source: IANS)
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी से ठीक दो महीनों पहले श्रीलंका की कप्तानी में बड़ा बदलाव हो सकता है। चीफ सिलेक्टर उपुल थरंगा ने कप्तान चरित असलांका को लेकर अपने विचार रखे हैं।
थरंगा के मुताबिक, असलांका के खराब प्रदर्शन और पाकिस्तान में जारी ट्राई-सीरीज से उनके जल्दी हटने के बावजूद ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है, जिससे उनके भविष्य को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं।
थरंगा ने बताया कि बीते हफ्ते पाकिस्तान से त्रिकोणीय सीरीज के बीच असलांका के वापस लौटने के बाद नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू नहीं हुई। उन्होंने बताया कि श्रीलंका के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान, दासुन शनाका को दौरे का उप कप्तान जानबूझकर नियुक्त किया गया था, ताकि टीम को एक और विकल्प मिल सके।