Michael Bracewell IND vs NZ 2026 ODI Series (Image Source: IANS)
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतने को ऐतिहासिक और बेहद खास पल बताया है। पहला वनडे हारने के बाद न्यूजीलैंड ने लगातार दो वनडे जीत सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ब्रेसवेल ने कहा, "भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ, उनके शानदार फैंस के सामने खेलना हमेशा खास होता है। यहां आकर सीरीज जीतना, वह भी पहली बार, हमारे लिए बहुत ही खास उपलब्धि है। टीम ने परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा और एकजुट होकर वही क्रिकेट खेला, जिसकी उनसे उम्मीद थी।"
ब्रेसवेल ने डेरिल मिचेल की वनडे फॉर्मेट में निरंतरता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में शानदार रहे हैं। उन्होंने बैटिंग अटैक को लीड किया है। वह बेहद विनम्र इंसान हैं। उन्हें उनके हक का इनाम मिलते देखना बहुत खास है।