रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने कहा-महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर देश को गौरवान्वित किया (Image Source: IANS)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में हराकर पहली बार आईसीसी वनडे महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। देशभर में जश्न का माहौल है। इस बीच पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित रेत शिल्पकार सुदर्शन पटनायक ने टीम इंडिया की जीत के बाद पुरी बीच पर रेत की कलाकृति बनाई।
सुदर्शन पटनायक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जिस तरह भारत की महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर इतिहास रचा है। उसने पूरी दुनिया को भारत की नारी शक्ति का साक्षात्कार कराया है।
2025 के आईसीसी महिला विश्व कप में अपने प्रदर्शन से उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। एक कलाकार के रूप में, मैं अपनी कला के माध्यम से अपनी टीम को सलाम और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैंने अपनी भारतीय टीम को बधाई देने के लिए बल्ले तथा गेंद की एक कलाकृति बनाई है।