वर्ल्ड कप 2025 : जोश में नजर आए फैंस, भारत के जीतने की उम्मीद, जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि (Image Source: IANS)
भारत-श्रीलंका के बीच मुकाबले के साथ महिला वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत हो गई है। मंगलवार को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। फैंस इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि टीम इंडिया जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
इसके साथ ही फैंस ने असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग को भी श्रद्धांजलि दी, जिनका 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान निधन हो गया था।
क्रिकेट मैच देखने पहुंचे एक फैन ने कहा, "हमें लगता है कि इस मुकाबले को भारत ही जीतेगा। भारतीय टीम श्रीलंका के विरुद्ध बेहद मजबूत है। असम में पहली बार महिला विश्व कप का मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी हमें बेहद खुशी है।"