Navi Mumbai: ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को महिला विश्व कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। शेफाली वर्मा ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की है। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हीली की वापसी के अलावा, सोफी मोलिनेक्स को जॉर्जिया वेयरहैम के स्थान पर टीम में चुना गया है। वहीं, चोटिल प्रतिका रावल के स्थान पर भारतीय टीम में शेफाली वर्मा को मौका दिया गया है। उन्होंने पिछला वनडे मैच 29 अक्टूबर 2024 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हरलीन देओल और उमा छेत्री को आराम दिया गया है। उनके स्थान पर क्रांति गौड़ और ऋचा घोष ने टीम में वापसी की है।
इस विश्व कप के 7 मुकाबलों में 51.33 की औसत के साथ 308 रन बनाने वाली भारत की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम ग्रुप मुकाबले में चोट लगी थी, जिसके बाद वह शेष टूर्नामेंट से बाहर हैं।