ICC Women: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के 20वें मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम एक बदलाव के साथ उतरी है। इंग्लैंड के खेमे में दो अहम खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
जेमिमा रोड्रिग्स इस मुकाबले में नहीं खेल रही हैं। उनके स्थान पर रेणुका सिंह को मौका दिया गया है। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम में सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल की वापसी हुई है। भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, जबकि नैट साइवर-ब्रंट इंग्लैंड की कमान संभाल रही हैं।
इंग्लैंड की टीम 4 में से 3 मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है। इस टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला मैच 10 विकेट से जीता, जिसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध 4 विकेट से जीत हासिल की। इसके बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रन से शिकस्त दी। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा।