महिला विश्व कप : भारत की जीत के लिए अयोध्या में हवन, साधुओं ने किया 'आदित्यहृदय स्तोत्र' का जाप (Image Source: IANS)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच रविवार को खेला जाना है। इस मुकाबले में भारत की जीत के लिए वाराणसी में हवन किया गया।
एक साधु ने आईएएनएस से कहा, "हनुमान जी भारतीय महिला टीम को ऐसी शक्ति दें कि टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कप खिताब अपने नाम करे। यही हमारी कामना है।"
एक अन्य साधु ने कहा, "अयोध्या की पावन धरती पर भारतीय महिला टीम की जीत के लिए 'आदित्यहृदय स्तोत्र' का जाप किया गया है। यह वही मंत्र है, जिसका आह्वान करके भगवान राम ने लंका पर विजय हासिल की थी।"