महिला विश्व कप 2025 का फाइनल रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। खिताबी मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के दिए बयान को दोहराया।
लौरा वोल्वार्ड्ट से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछा गया कि स्टेडियम में 90 प्रतिशत से अधिक भारतीय होंगे। स्थानीय समर्थन न होने का सामना अफ्रीकी टीम कैसे करेगी? इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हम जीतने में सफल होंगे और सभी को दर्शकों को शांत करा देंगे।
दर्शकों को शांत कराने वाला बयान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पुरुष वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल से पहले दिया था। फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। अहमदाबाद में हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी।